
प्रदेशभर में वन्यजीव गणना 2018 सोमवार से शुरू की गई, वन्यजीव गणना वाटर हॉल पद्धित से की जा रही है. इस गणना के जरिए प्रदेश भर के जंगलों वन्यजीवों की गिनती की जाएगी, तेज़ गर्मी के दौरान हर वाटर पॉइंट पर गहन निगरानी करके ये देखा जाएगा कि उस इलाके में कितने वन्यजीव पानी पीने आते हैं, एक ओर पानी की जरूरत और दूसरी ओर पूर्णिमा होने से रात में भी पूरी रोशनी मिलने से वन्यजीवों की गणना करने में आसानी होती है, जयपुर में 25 पॉइंट गणना की जा रही है, इसी तरह प्रदेशभर में ये दौर जारी रहेगी जिसमें हजारों की संख्या में वन विीज्ञाग के कर्मचारी अधिकारी और वॉलेंटियर्स हिस्सा ले रहे हैं.
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2r9tsao
No comments:
Post a Comment