
धौलपुर में डे-नाइट चले राजस्थान राज्य स्तरीय सब जूनियर खो-खो चैम्पियनशिप प्रतियोगिता का सोमवार स्थानीय इंदिरा गांधी स्टेडियम में भव्य समापन हुआ. तीन दिन तक चली चैम्पियनशिप में लड़कों में जयपुर ने बाजी मारी तो बालिका वर्ग मे भीलवाड़ा विजेता बना.कार्यक्रम में विजेता-उप विजेता टीमो को पुरस्कार देकर सम्मानित किया. जिला खो-खो संघ के अध्यक्ष एवं आयोजन सचिव केशव सिंह राना ने बताया कि समापन समारोह मे अथिति के रूप मे डॉ.सीताराम बंसल, डॉ.अनिल बंसल, डॉ.असगर अली,के.के.गर्ग रहे. सभी अतिथियो का स्वागत आयोजन सचिव केशव सिंह राना एवं विक्रम सिंह राजौरिया ने किया.
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2w1cHny
No comments:
Post a Comment